1 से सारनाथ का बदलेगा समय, मानिकपुर से कटनी के बीच बढ़ाई स्पीड
सतना | 1 दिसम्बर से दुर्ग से छपरा स्टेशन के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस का भी समय बदलने वाला है। अप की गाड़ी जहां स्टेशन 5 मिनट पहले आएगी वहीं डाउन दिशा की गाड़ी भी 25 मिनट पहले पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने 1 दिसम्बर से जीरो बेस्ड टाइम टेबिल लागू कर रहा है जिसमें गाड़ियों की स्पीड बढाई गई है।
कोरोना वायरस के फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने नियमित ट्रेनें बंद कर रखी हैं। केवल स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है, जिसमें छोटे स्टेशनों पर गाड़ियों के स्टापेज कम कर दिए गए हैं। बताया गया कि सारनाथ में भी उचेहरा और जैतवारा एवं मझगवां स्टेशन में स्टापेज नहीं दिया गया है। रेलवे के जीरो बेस्ड टाइम टेबिल में भी इन स्टेशनों में गाड़ी के पहिए यात्री बैठाने के लिए नहीं रुकेंगे।
इन स्टेशनों में बदला समय 
बताया गया कि अप गाड़ी संख्या 05159 छपरा- दुर्ग सारनाथ स्पेशल सतना स्टेशन पर शाम 6.45 पर आएगी और मैहर 7.28, अमदरा रात 7.48, कटनी 8.30 पर पहुंचेगी और दुर्ग सुबह 7.05 पर पहुंचेगी। वहीं डाउन गाड़ी संख्या 05160 दुर्ग-छपरा सारनाथ स्पेशल अब दुर्ग से रात 8.25 पर चलेगी जो कटनी सुबह 6.05, अमदरा 6.48, मैहर 7.13, सतना सुबह 8.10 बजे आएगी और छपरा 9.35 पर पहुंचेगी। 
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        