कुछ ऐसा तैयार होगा पचमठा रिवर फ्रंट, बदल जाएगी नदी किनारे घाटों की सूरत
रीवा। शहर के पचमठा से लेकर बीहर-बिछिया के संगम राजघाट तक रिवर फ्रंट का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। जिसके लिए अग्रिम कार्रवाइयां शुरू हो गई हैं। पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ला की पहल से इस प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाया जा सका है। हाल ही में रिवर फ्रंट का डिजाइन जिसे कान्सेप्ट भी कह सकते हैं वह जारी किया गया है। जिसमें व्यवस्थित और सुंदर घाट, मठ-मंदिर, खूबसूरत दिखाई पड़ने वाले पेड़ एवं बेहतर पहुंच मार्ग तैयार करने की कल्पना दिखाई गई है।
गौरतलब है कि रिवर फ्रंट बन जाने से न सिर्फ शहर की खूबसूरती में चाद चांद लग जाएंगे। बल्कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा घाटों का सौंदर्यीकरण तो होगा ही। जिस तरह महानगरों से निकलने वाली नदियों में व्यवस्थित घाट बने हैं उसी तरह रीवा में भी पचमठा से लेकर राजघाट तक सुंदर घाटों का निर्माण किए जाने का प्रोजेक्ट तैयार हुआ है। बहरहाल जिस तरह कान्सेप्ट को तैयार किया गया है, उसी तरह निर्माण हो तो क्या कहने। अब रिवर फ्रंट को बनकर तैयार हो जाने के बाद यहां घूमने के लिए नगरवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हंै।
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        