रीवा-जबलपुर एक्सप्रेस पटरी पर, पहले दिन मिले मुट्ठी भर यात्री
सतना | रीवा और जबलपुर के बीच चलने वाली शटल ट्रेन रविवार से एक बार फिर दौड़ने लगी है। हालांकि यह पूर्व की भांति पैसेंजर नहीं रही। कोविड-19 के बाद शुरू की जा रही ट्रेनों में रेलवे बोर्ड ने इसको भी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। पहले दिन दौड़ी इस ट्रेन में मुट्ठी भर यात्री नजर आए। कुछ टिकट न मिलने के चलते स्टेशन से मायूश लौट गए तो कुछ जुर्माना भरते हुए यात्रा की तो कई यात्री बिना टिकट ही निकल लिए।
बताया गया कि रीवा से जहां लगभग 146 यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया था तो सतना से 150 यात्रियों ने। इस ट्रेन को चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। हालांकि रेल प्रशासन ने इसे पैसेंजर की जगह स्पेशल एक्सप्रेस बना दिया है जो इस ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी होगी। रीवा-जबलपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 01705 /06 पूरी तरह आरक्षित है। जनरल के यात्रियों को आरक्षण करा कर सफर करना होगा।
कन्ट्रोल ने भेजा मैसेज टीसी स्टाफ चेक करे ट्रेन
रीवा-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस के आने के चंद मिनट पहले ही जबलपुर कन्ट्रोल ने  सतना टीसी स्टाफ को गाड़ी चेक करने के निर्देश दिए। बताया गया कि 5 टीसी स्टाफ गाड़ी आते ही टिकट चेक करने टूट पडेÞ। पांच मिनट के स्टॉपेज में 4 बिना टिकट यात्री मिलें, जिन्हें बिना टिकट मानते हुए 1120 रुपये का जुर्माना वसूूला गया। 
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        