कल से नियमित चलेगी रीवा-इतवारी, नागपुर का सफर अब 15 का नहीं 12 घंटे का
सतना | रीवा से इतवारी के लिए चलाई गई नई त्रि साप्ताहिक ट्रेन 24 फरवरी से नियमित होगी, अभी तक रीवा -नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में नागपुर का सफर 15 घंटे का होता था लेकिन अब रीवा-इतवारी में नागपुर का सफर केवल 12 घंटे में ही विंध्य के यात्री तय कर सकेंगे। यानी दूरी के साथ-साथ किराया भी घटा है।
पश्चिम मध्य रेलवे जोन की मुख्य जन सम्पर्क अधिकार प्रियंका दीक्षित ने बताया कि अप गाड़ी संख्या 01754 रीवा-इतवारी स्पेशल 24 फरवरी से रीवा से सप्ताह में सोमवार, बुधवार व शनिवार को शाम 5.20 पर चलेगी जो सतना 6.10 और मैहर 6.43 पर आएगी और इतवारी सुबह 7.25 पर पहुंचेगी, वही 25 फरवरी से डाउन गाड़ी सÞंख्या 01753 इतवारी रीवा स्पेशल सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और रविवार को इतवारी से शाम 6.30 पर चलेगी जो मैहर सुबह 6.20 एवं सतना 7.10 पर आएगी और रीवा 8.20 पर पहुंचेगी। अप -डाउन की यह गाड़ी सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, कछपुरा, नैनपुर, गोंदिया स्टेशन पर ठहराव होगा। इस गाड़ी में एसी प्रथम श्रेणी के साथ ही एसी द्वितीय, तृतीय के कोच तथा 11 शयनयान श्रेणी के कोच होंगे। बताया गया कि इतवारी स्टेशन नागपुर स्टेशन की बीच की दूरी लगभग 5 किमी है।
रेवांचल-दिल्ली सुपरफास्ट की तरह रहेगी पैक 
जानकारों के अनुसार रीवा-इतवारी नई ट्रेन रेवांचल और दिल्ली सुपरफास्ट की तरह ही पैक रहेगी और कमाई से रेलवे की झोली भरेगी। उल्लेखनीय है कि विंध्य क्षेत्र से ज्यादातर लोग मेडिकल सुविधा के लिए नागपुर का रूख करते हैं। अभी सप्ताह के एक दिन ट्रेन होने से नागपुर जाने वाले यात्रियों को कई बार कन्फर्म सीट नहीं मिल पाती थी। सतना से गुजरने वाली नागपुर की लंबी दूरी की टेÑने पहले से ही पैक रहती थी।
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        