राजस्व व पुलिस कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
सतना | कोरोना की वैक्सीन सतना में अब तक 8710 हितग्राहियों को लग चुकी है। 87 सौ से अधिक वैक्सीनेशन सतना में केवल फ्रंट लाइन वर्करों का किया गया है जो स्वास्थ्य व महिला बाल विकास के कर्मचारी हैं। अब वैक्सीनेशन का दूसरा राउंड शुरू होगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण नहीं होगा, वायरस से बचाव के लिए दूसरे कोरोना योद्धा राजस्व व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा।
इन दोनों विभागों के हितग्राहियों को वैक्सीन देने एनएचएम सतना में पूरी तैयारी की जा चुकी है और यह जानकारी आई है कि 8 फरवरी से पुलिस व राजस्व महकमे का टीकाकरण किया जाना है। हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका कि दोनों विभाग को मिलाकर कितने हितग्राही वैक्सीन के लिए होंगे? लेकिन 8 फरवरी से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राजस्व व पुलिस वालों को वैक्सीन का पहला डोज लगाएंगे।
सतना में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया, लगातार सेंटर घटते- बढ़ते रहे। कभी चार तो कभी 11-12 सेंटरों में वैक्सीनेशन किया गया।सतना में फ्रंट लाइन वर्करों को लगाने 13 हजार 8 सौ डोज दी गई थी जबकि जिले भर में अब तक 8 हजार 710 का टीकाकरण किया जा चुका है और चित्रकूट के जानकीकुंड में सबसे ज्यादा 1289 लोगों को टीका लगाया गया। हालांकि सूत्र यह बताते हैं कि अब राजस्व व पुलिस कर्मियों का टीकाकरण 8 फरवरी से किया जाना है, लिहाजा वैक्सीन की डिमांड बढ़ेगी। फिलहाल तो अभी वैक्सीन का स्टाक पर्याप्त है।
फ्रंट लाइन वर्कर जिसमें स्वास्थ्य व महिला बाल विकास के अधिकारी -कर्मचारी शामिल थे, उनके लिए टीकाकरण 4 फरवरी अंतिम दिन था। लगातार यह जानकारी दी जा रही थी कि 4 फरवरी के बाद इन फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन का डोज नहीं दिया जाएगा। हालांकि जिन्हें पहले चरण में वैक्सीन लगी है 28 दिन बाद दूसरा डोज भी उनको दिया जाएगा।
गुरुवार के दिन भले ही वैक्सीनेशन का लास्ट डे था लेकिन केवल 164 वर्करों ने ही टीका लगवाया। इसमें एनएचएम के जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी नृपेश सिंह, स्टोर प्रभारी अनिल मिश्रा, डा. प्रदीप गौतम एवं आईडीएसपी के सुनील दुबे को वैक्सीन लगाई गई है। इसी प्रकार कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में गुरूवार को जिला चिकित्सालय सतना में 37, जीएनएम सेंटर में 80, सोहावल में 14, अमरपाटन में 15, रामपुर बघेलान में 18 कुल 164 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जिले में अब तक 8710 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।