रेल लाइन को लगा एक और झटका: नए टेंडर कैंसिल,लम्बे समय के लिए परियोजना ठंडे बस्ते में
सतना | विंध्य और बुन्देलखंड क्षेत्र के सपनों को साकार करने वाली सतना-पन्ना नई ब्राडगेज रेल लाइन परियोजना आने वाले 5 सालो में भी पूरा होते नहीं दिख रही है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सतना-पन्ना नई रेल लाइन में जहां करोड़ो रुपये के फंड की जरूरत है वहीं केन्द्र सरकार और रेल मंत्रालय अभी तक चिल्लर थमाता आ रहा था । अब परियोजना को एक और तगड़ा झटका लगा है। बोर्ड ने नए टेंडर कैंसिल कर दिए हैं। बताया जाता है कि लॉकडाउन के बाद सरकार के पास बजट न होने की वजह से टेंडर शार्ट क्लोज कर दिए थे। पिछले कुछ माह से रि-टेंडर की प्रक्रि या चल रही थी। टेंडर होने ही वाले थे कि फंड की कमी के चलते पुन: कैंसिल कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि परियोजना उद्घाटन के दो साल बीतने को हैं और 200 मीटर पटरी बिछाना तो दूर अर्थ वर्क और ब्रिज के काम तक अधूरे हैं। उल्लेखनीय है कि ललितपुर-सतना-रीवा-सिंगरौली-महोबा-खुजराहो (541 किमी) नई बड़ी रेल लाईन परियोजना में सतना-पन्ना रेल लाइन का उद्घाटन जनवरी 2018 में किया गया था। 73.55 किमी की इस परियोजना को तीन चरणों में बांटा गया था जिसमें प्रथम चरण में सतना-नागौद 30 किमी 2019-20, नागौद -सकरिया 30 किमी 2020-21, सकरिया -पन्ना 13.55 किमी 2021-22 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन फंड के अभाव में परियोजना क छुआ गति से चल रही है।
बजट में हाथ आए 42 करोड़
बताया गया कि इस बार के बजट में ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली व महोबा-खजुराहो नई रेल प्रोजेक्ट के लिए 366 करोड़ का फंड दिया गया है। जिसमें 284 करोड़ भूमि अधिग्रहण के लिए दिए गए हैं तो 42 करोड़ रीवा- सीधी के बीच निर्माण कार्य के लिए। वहीं सतना-पन्ना रेल लाइन के निर्माण कार्य के लिए झोली में लगभग 42 करोड़ ही आए हैं। जानकारों के अनुसार सतना-पन्ना रेल लाइन में जब 2018 में फंड था तब भूमि अधिग्रहण में पेंच फंसी थी और काम नहीं था। अब जब 4-5 सौ करोड़ राशि निर्माण कार्य के लिए जरूरत है तब सरकार के पास फंड नहीं है। बताया गया कि अतिरिक्त फंड जनवरी में लगभग103 करोड़ का मिला था जिसमें मिट्टी और ब्रिज के कार्यो में ठेकेदारों का पुराना भुगतान ही नहीं हो पाया है।
30 किमी का हो सकता कार्य 
रेल लाइन के निर्माण से जुड़े अधिकारियों के अनुसार अगर  4-5 सौ करोड़ का फंड मिलता है तो प्रथम चरण में सतना-नागौद के बीच 30 किमी में अगले साल तक पटरी बिछ सकती है। बताया जाता है कि सतना-नागौद के बीच भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई  है, जो टेंडर अभी कैंसिल हुए है उसमें सतना से नागौद के बीच लगभग 80 करोड़  के थे। 
सांसद ने रेल मंत्री से मांगा फंड 
सांसद गणेश सिंह ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर सतना-पन्ना नई रेल लाइन में फंड की मांग की है। इसके साथ ही सतना-कैमा के बीच दोहरीकरण रेल लाइन के लोकार्पण जो रेल मंत्री द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान किया गया था उसमें भी फंड की मांग की गई है। 
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        