इंदौर में बिजासन मंदिर के पास युवक की हत्या

इंदौर में मंगलवार देर रात बिजासन माता मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर, एक लोडिंग ऑटो चालक की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान दीपक किरण, निवासी गांधी नगर के रूप में हुई है.

इंदौर में बिजासन मंदिर के पास युवक की हत्या
google

इंदौर में मंगलवार देर रात बिजासन माता मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर, एक लोडिंग ऑटो चालक की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान दीपक किरण, निवासी गांधी नगर के रूप में हुई है. दीपक अपने घर लौटते समय मंदिर दर्शन के लिए रुका था. इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों से उसका विवाद हो गया, जिसके बाद पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर दी गई.

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय डीसीपी कृष्ण लालचंदानी और एरोड्रम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

देर रात पहुंचे डीसीपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर तुरंत जांच शुरू करने के दिशा-निर्देश दिए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद अचानक हुआ था और उसी के चलते यह वारदात हुई. नवरात्रि के मौके पर भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई इस वारदात से स्थानीय लोग दहशत में हैं. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.