कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा, RPSC की थीं सदस्य
कुमार विश्वास की पत्नी मंजु शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. डॉ. मंजु शर्मा ने सोमवार को राज्यपाल को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दिया.

कुमार विश्वास की पत्नी मंजु शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. डॉ. मन्जु शर्मा ने सोमवार को राज्यपाल को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दिया. राज्यपाल को लिखे में पत्र में मंजु शर्मा ने इस्तीफे के पीछे की वजह बताई है.
आरपीएससी की सदस्य डॉ. मंजु शर्मा ने अपने इस्तीफे में कहा कि मैंने अपना पूरा कार्यकारी व निजी जीवन अत्यन्त पारदर्शिता व ईमानदारी से काम करते हुए व्यतीत किया है.
अपने पत्र में डॉ. शर्मा ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक जीवन में शुचिता बनाए रखना बेहद जरूरी है। इसलिए आयोग की गरिमा, निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए उन्होंने स्वेच्छा से अपना पद छोड़ने का फैसला किया है।
SI भर्ती घोटाले में आया था नाम
गौरतलब है कि डॉ. मंजू शर्मा का नाम 2021 में हुई एसआई भर्ती की धांधलियों में भी सामने आया था। उस समय पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने उन्हें आरपीएससी का सदस्य नियुक्त किया था। पेपर लीक और इंटरव्यू में धांधली के आरोपों ने आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए थे।