बैतूल के पूर्व सांसद सुभाष आहूजा का निधन, इमरजेंसी में 19 दिन जेल में रहे

बैतूल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुभाष आहूजा का सोमवार को सुबह 3.35 बजे निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे.

बैतूल के पूर्व सांसद सुभाष आहूजा का निधन, इमरजेंसी में 19 दिन जेल में रहे

बैतूल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुभाष आहूजा का सोमवार को सुबह 3.35 बजे निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। आहूजा 75 साल के थे। उनकी अंत्येष्टि में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर शामिल होंगे। वहीं भारत भारती में चल रहे प्रचारक वर्ग में मौजूद प्रदेश संगठन महामंत्री हीतानंद शर्मा के भी शामिल होने की संभावना है।

आहूजा की अंतिम यात्रा उनके निवास ताप्ती टावर, कॉलेज रोड, बैतूल से निकलेगी। उनकी पार्थिव देह आज शाम साढ़े 4 बजे भाजपा कार्यालय विजय भवन पर अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी, जहां भाजपा कार्यकर्ता और आमजन श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार गंज मोक्षधाम पर किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने बताया कि जिले के सभी विधायक भी अंतिम यात्रा और श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।