शहडोल में जंगली जानवरों से फसलें हो रहीं बर्बाद, किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, मुआवजे की उठाई मांग

शहडोल में जंगली जानवरों से परेशान किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को लगातार नुकसान हो रहा था

शहडोल में जंगली जानवरों से फसलें हो रहीं बर्बाद, किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, मुआवजे की उठाई मांग
google

शहडोल में जंगली जानवरों से परेशान किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को लगातार नुकसान हो रहा था. भारतीय किसान संघ के जैतपुर तहसील अध्यक्ष सुनील मिश्रा के नेतृत्व में किसान ग्राम बहगढ़ पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

किसानों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से जंगली सुअर और बंदर फसलों को हानि पहुंचा रहे हैं. प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.  सुनील मिश्रा ने बताया कि उन्होंने तहसीलदार, पटवारी, सरपंच, सचिव और ग्राम सेवक को फसल नुकसान की जानकारी दी थी. 29 अगस्त को SDM के आदेश पर तहसील पदाधिकारी ने फसल की निगरानी भी की. लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला है.

किसानों ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं. पहली फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि तुरंत दी जाए. दूसरी- जंगली जानवरों से सुरक्षा व्यवस्था की जाए. तीसरी- ग्राम बहगढ़ के सभी किसानों का फसल निरीक्षण कर मुआवजा दिया जाए.

किसान संघ ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो वे कड़े कदम उठाएंगे. किसान खेती पर निर्भर हैं और जंगली जानवरों की वजह से उनकी मेहनत बेकार जा रही है. प्रशासन की कार्रवाई पर किसानों की उम्मीदें टिकी हैं. समय रहते किसानों की समस्याओं का समाधान जरूरी है, ताकि वे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकें.