कोच रेस्टोरेंट: जमीन तय, डिजाइन तैयार, फिर भी अभी करना होगा दो माह का और इंतजार

सतना | यात्रियों के साथ शहरवासियों को स्टेशन के बाहर खुलने वाले कोच रेस्टोरेंट के लिए अभी दो माह का और इंतजार करना होगा। सतना जंक्शन में कोच रेस्टोरेंट अप्रैल माह तक खुल सकता है। बताया जाता है कि रेलवे अपनी जमीन का उपयोग अब कोच रेस्टोरेंट खोलने के लिए भी करेगा। इससे न सिर्फ रेलवे की आय बढ़ेगी बल्कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के साथ शहर के लोग भी इन रेस्टारेंट में बैठकर खाना खा सकेंगे।

अभी तक स्टेशनों के अदंर ही स्टॉल, कैन्टीन खुलते थे लेकिन अब रेलवे स्टेशन के बाहर कोच रेस्टोरेंट खोल रहा है। बताया जाता है कि सतना, रीवा समेत जबलपुर डिवीजन के पांच स्टेशनों में प्रदेश में पहली बार रेस्टोरेंट खुल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने पिछले माह ही इनके टेंडर निकाले थे।  कोच रेस्टोरेंट खोलने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है। रेलवे स्टेशन के बाहर जमीन तय कर कोच रेस्टोरेंट की डिजाइन भी तैयार कर ली गई है। 

हर साल होगी साढ़े 16 लाख की आय 
सतना स्टेशन के बाहर आटो स्टैंड के आस-पास कोच रेस्टोरेंट के लिए जगह चिन्हित की गई है। बताया जाता है कि रेलवे ने पांच साल के लिए टेंडर किए हैं। हर साल रेलवे को सतना जंक्शन से साढ़े 16 लाख की आय होगी।

कोच के अंदर-बाहर एक साथ 50 लोग खा सकेंगे खाना
बताया गया कि  कोच की डिजाइन रेलवे ने तय कर दी है। इसके लिए प्राथमिक तौर पर जनरल कोच का चयन किया गया है। इस कोच को रेस्टारेंट में बदलने का काम रेस्टोरेंट खोलने वाली कंपनी करेगी। हर स्टेशन पर एक-एक कोच रखा जाएगा। एक कोच के अंदर 10 केबिन होंगे, जिसमें एक साथ 40 और बाहर 10 लोगों के बैठने की जगह होगी। इतना ही नहीं कोच की डिजाइन रेलवे के यादगार पलों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। कोच के बाहर गार्डन भी तैयार किया जाएगा। सतना में साढ़े 12 सौ वर्ग फीट की जमीन दी जाएगी। 

कोच रेस्टोरेंट के लिए जमीन और कोच तय कर दिए हैं। इसकी डिजाइन भी फाइनल हो गई है, जिस जमीन पर कोच रेस्टोरेंट खुलना है, वहां पर कोच रख दिए जाएंगे, डिजाइन, रेस्टोरेंट खोलने वाली कंपनी ही तैयार करेगा।
विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम जबलपुर रेल मंडल