कोलकाता में निवेश अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन: मोहन यादव करेंगे उद्योगपतियों से वन-टू-वन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 सितम्बर को कोलकाता में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बैठकें करेंगे.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 सितम्बर को कोलकाता में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बैठकें करेंगे. इस दौरान वे राज्य में निवेश के लिए उपलब्ध अवसरों, नीतियों और सुविधाओं की जानकारी साझा करेंगे। यह इंटरएक्टिव सेशन विशेष रूप से टेक्सटाइल, वस्त्र एवं परिधान, आईटी, ईएसडीएम, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होगा।
इस कार्यक्रम में पीएम मित्रा पार्क की निवेश संभावनाओं को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही राज्य में विकसित इंटीग्रेटेड लैंड बैंक, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स, प्लग-एंड-प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर और 18 नई निवेश नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। निवेशकों को "ईज ऑफ डुइंग बिजनेस" के तहत राज्य में उपलब्ध सरल और सहयोगी माहौल से भी अवगत कराया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान "इनफिनिट पॉसिबिलिटीज इन मध्यप्रदेश" शीर्षक से एक फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें प्रदेश की औद्योगिक विकास यात्रा, विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना और निवेश-अनुकूल माहौल को दिखाया जाएगा।
इसके अलावा, प्रमुख सचिव – औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, श्री राघवेंद्र कुमार सिंह निवेशकों को एक विस्तृत प्रेजेंटेशन देंगे। इसमें वे राज्य में मौजूद निवेश-उपयुक्त परियोजनाएं, औद्योगिक क्षेत्रों में संभावनाएं और नवीन नीतियों से मिलने वाले लाभों की जानकारी साझा करेंगे.
shivendra 
