आरिफ मसूद ने वंदे मातरम् गाने से किया था इंनकार, शाह ने सदन में रखी लिस्ट, विधायक ने दिया जवाब

संसद के शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम् पर घमासान जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान एक लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में वंदे मातरम् पर अपत्ती जताने वाले कई विपक्षी नेताओं के नाम थे

आरिफ मसूद ने वंदे मातरम् गाने से किया था इंनकार, शाह ने सदन में रखी लिस्ट, विधायक ने दिया जवाब

संसद के शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम् पर घमासान जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान एक लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में वंदे मातरम् पर अपत्ती जताने वाले कई विपक्षी नेताओं के नाम थे. शाह की इस लिस्ट में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का भी नाम शामिल है. सूची में नाम आने के बाद कांग्रेस विधायक मसूद ने कहा- मैंने विरोध नहीं किया. मैंने यह कहा कि मैं इसको नहीं गा पाऊंगा, तो गलत क्या कहा- 

शाह की लिस्ट में किस-किस का नाम

गृह मंत्री अमित शाह ने जो सूची जारी की है. उसमें अभी की घटनाओं को लेकर पूर्व के मामलों का उल्लेख किया गया है. इसमें कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद, समाजवादी पार्टी के जियाउर्रहमान बर्क, भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, कांग्रेस सांसद सिद्धारमैया और RJD विधायक सऊद आलम का नाम शामिल है. 

मसूद बोले- संसद में एक गान पर चर्चा चिंता की बात

अमित शाह ने संसद में जो लिस्ट रखी है. इस पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रतिक्रिया दी कहा- किसान को खाद नहीं मिल रहा, नौजवान तो शुरू से ही रोजगार के लिए रो रहा है. लेकिन देश की बड़ी संसद में चर्चा होगी एक गान को लेकर, ये अफसोस और चिंता की बात है. 

आरिफ मसूद ने कहा मैं इसे नहीं गा पाऊंगा

वंदे मातरम् के विरोध को लेकर जब विधायक मसूद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इसको नहीं गा पाऊंगा. तो गलत क्या कहा? हंसी की बात ये है सदन में वो लोग वंदे मातरम् की बात कर रहे हैं, जो आजादी की लड़ाई में नहीं थे. न उनके हाथ में तिरंगा था, ना वंदे मातरम् उनके मुंह पर था. ये तो अंग्रेजों की गुलामी कर रहे थे ये तो माफी मांग रहे थे. इनका ये तो इतिहास है. हम लोग, हमारे पूर्वज तिरंगा हाथ में लिए थे. हम लोग गोलियां खा रहे थे. इनको इस पर बात करने का अधिकार भी नहीं हैं. ये तो मजाक बना रहे हैं.