आंदोलनकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए एक दिन के उपवास पर बैठे कृषि मंत्री कमल पटेल
हरदा | जिले के हंडिया के नर्मदा घाट पर उपवास के लिए नाव से आ रहे कृषि मंत्री कमल पटेल नाव ओवरलोड होने के कारण नर्मदा में फंस गई। इसके बाद दूसरी नाव से कृषि मंत्री पटेल को नर्मदा के किनारे लाया गया। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और इस आंदोलन को हवा दे रहे राजनीतिक संगठनों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में मां नर्मदा के नाभि स्थल पर एक दिन का उपवास शुरू किया।
उपवास शुरू करने से पहले कृषि मंत्री नेमावर के सिद्धनाथ मंदिर के साथ ही नर्मदा के नाभि कुंड पहुंचे और पूजन-अर्चन किया। पत्रकारों से चर्चा में कमल पटेल ने कहा कि भारत सरकार किसानों के हित में 3 कृषि बिल लेकर आई है, लेकिन कांग्रेस, वामपंथी और विपक्ष के लोग नहीं चाहते हैं कि किसानों की आय बढ़े। इसलिए कुछ किसान संगठन मिलकर आंदोलन कर रहे हैं। भारत सरकार किसानों से चर्चा कर बिल में सुधार करने के पक्ष में है, लेकिन कुछ लोग आंदोलन खत्म करना नहीं चाहते। इसलिए मैं उपवास कर रहा हूं कि कांग्रेस, वामपंथी और विपक्ष के लोगों सहित कुछ किसान नेताओं को भगवान सद्बुद्धि दे।
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        