सौरभ शर्मा के परिजनों को स्पेशल कोर्ट ने 10 लाख के बॉण्ड पर दी जमानत
पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसके परिवार को ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट से जमानत मिली है। ईडी ने चार्जशीट में 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश जब्त करने की जानकारी दी है। कुल 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। ईडी अब तक 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

BHOPAL. आरटीओ में काम कर चुके और करोड़ों की संपत्ति रखने वाले सौरभ शर्मा के परिवार को बड़ी राहत मिली है। ईडी के केस में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है। यह जमानत 11 अप्रैल को हुई सुनवाई में दी गई, जिसमें विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की अदालत ने 10 लाख रुपये के बॉन्ड पर रिहाई का आदेश दिया।इस केस में सौरभ की मां उमा शर्मा, पत्नी दिव्या शर्मा, जीजा विनय आसवानी और साले रोहित तिवारी को जमानत मिली है। वहीं, सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन गौर की अगली पेशी 5 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।
ईडी ने अदालत में दायर की थी चार्जशीट
प्रवर्तन निदेशालय ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के खिलाफ मंगलवार को अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें बताया गया है कि कार से मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकद सौरभ शर्मा की ही संपत्ति है। चार्जशीट में कुल 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है – जिनमें सौरभ, उसकी मां, पत्नी, चेतन गौर, शरद जायसवाल और इन सभी से जुड़ी कंपनियां और उनके डायरेक्टर शामिल हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए बनाई गई सम्पतियां
ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, हजारों पन्नों की इस चार्जशीट में बताया गया है कि सौरभ और उसके साथियों ने जो भी संपत्ति हासिल की है, वह गलत तरीकों से – यानी मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए बनाई गई है। इस कारण इनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। चार्जशीट में सौरभ के रिश्तेदार रोहित तिवारी, विजन हसवानी, प्यारेलाल केवट और इनकी फर्मों से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं।
जब्त होगी अवैध संपत्ति
सौरभ शर्मा के वकील हरीश मेहता ने बताया कि तीन आरोपियों के यहां छापेमारी के दौरान जो भी बेनामी या अनक्लेम्ड संपत्तियां मिली हैं, उन्हें जब्त () किया जाएगा। अब तक ईडी 100.36 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज कर चुकी है। सौरभ, चेतन गौर और शरद जायसवाल को ईडी ने न्यायिक हिरासत के दौरान गिरफ्तार कर लिया था और अदालत से सात दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान काफी जानकारी सामने आई।