जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ाई 9 लाख की कच्ची शराब जब्त 2 आरोपी गिरफ्तार

जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ाई 9 लाख की कच्ची शराब जब्त आसपास के इलाकों में खपाने की थी योजना दो आरोपी गिरफ्तार

जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ाई 9 लाख की कच्ची शराब जब्त 2 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन :  बड़वाह क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की । ओंकारेश्वर से 18 किलोमीटर दूर सिद्धवरकूट-ओंकारेश्वर सड़क मार्ग के वन क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग ने विशेष अभियान के तहत बड़वाह क्षेत्र के मठ पलासिया, गुफा फाल्या और रावत पलासिया के जंगलों में दबिश दी। जहां नदी किनारे जंगल में आरोपी लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान 150 लीटर हाथ भट्टी शराब और करीब 9,200 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया।  जिसकी कीमत लगभग 9 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई है। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जंगल के तीन अलग-अलग स्थानों पर शराब बनाने की भट्टियां तैयार की गई थीं। आरोपी इन्हीं भट्टियों के सहारे बड़े पैमाने पर शराब का उत्पादन कर आसपास के क्षेत्रों में खपाने की योजना बना रहे थे। विभाग की त्वरित कार्रवाई से न केवल शराब उत्पादन की बड़ी खेप पकड़ी गई बल्कि माफियाओं का नेटवर्क भी उजागर हुआ। इस कार्रवाई से इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।