6 ट्रैक्टर, 5 जेसीबी से 200 गार्ड्स ने हटाया अतिक्रमण
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आज मंगलवार सुबह प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा। 200 से ज्यादा फॉरेस्ट गार्ड, पुलिस जवान के साथ टीम ने सुबह करीब 7 बजे कार्रवाई शुरू की। 5 जेसीबी और 6 ट्रैक्टर से जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया, लोग विरोध करने लगे।

NARMADAPURAM. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आज मंगलवार सुबह प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा। 200 से ज्यादा फॉरेस्ट गार्ड, पुलिस जवान के साथ टीम ने सुबह करीब 7 बजे कार्रवाई शुरू की। 5 जेसीबी और 6 ट्रैक्टर से जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया, लोग विरोध करने लगे। पुलिस 4-5 लोगों को थाने ले गई। डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) मयंक सिंह गुर्जर ने बताया, सोहागपुर रेंज में 18 हेक्टेयर जमीन पर 8 साल से कब्जा किया हुआ है। जमीन 2017 में एसटीआर से विस्थापित हुए खामदा गांव के ग्रामीणों के लिए आवंटित है। यहां विस्थापितों ने मकान तो बना लिए, लेकिन उन्हें खेती के लिए जो भूमि दी थी, उस पर छिंदवाड़ा से आए कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया।
2019 से कब्जा कर खेती कर रहे:
2019 से अतिक्रमणकारी यहां खेती कर रहे हैं। करोड़ों रुपये मूल्य की भूमि से कब्जा हटाने के नाम अभी तक औपचारिकता होती रही। अब सख्त आदेश के बाद वन विभाग ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद वन विभाग ने ये कार्रवाई की है।
अतिक्रमण हटाने के लिए जिलेभर से महिला वनरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें एसडीएम नीता कोरी, एसडीओपी संजू चौहान, एसडीओ रचना शर्मा, रेंजर सुमित पांडे, माखननगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद शामिल हैं।