Chatgpt और X करीब 2 घंटे से बंद, क्लाउडफ्लेयर डाउन होने से गड़बड़ाई सर्विस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, AI चैटबॉट चैटजीपीटी और कैनवा की सर्विसेज देशभर में करीब 2 घंटे से बंद हैं. ये सर्विसेज मंगलवार शाम 5:00 बजे से डाउन हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, AI चैटबॉट चैटजीपीटी और कैनवा की सर्विसेज देशभर में करीब 2 घंटे से बंद हैं. ये सर्विसेज मंगलवार शाम 5:00 बजे से डाउन हैं. भारत समेत दुनियाभर में यूजर्स को लॉगिन, साइनअप, पोस्ट करने और देखने के अलावा प्रीमियम सर्विसेज सहित प्रमुख सुविधाओं का उपयोग करने में दिक्कत आ रही है.
सर्वर डाउन होने की जानकारी देने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर भी बंद है. क्लाउडफ्लेयर वेबसाइट के डाउन होने के कारण यह दिक्कत आई है. इससे जुड़ी करीब 75 लाख वेबसाइट्स पर भी असर पड़ा है.
क्यों डाउन हुआ चैटGPT और X
क्लाउडफ्लेयर डाउन होने से सर्विसेज डाउन होने की वजह से Chatgpt और एक्स डाउन हुए हैं. क्लाउडफ्लेयर एक इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो वेबसाइट और एप्लिकेशन को फास्ट, ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए सर्विस प्रोवाइड करती है. इसी के डाउन होने से ये सर्विसेज डाउन हैं. क्लाउडफ्लेयर ने कहा कि उसे एक समस्या की जानकारी है और वह इसकी जांच कर रहा है. हम इस समस्या के पूरे प्रभाव को समझने और इसे कम करने के लिए काम कर रहे हैं. जल्द ही और अपडेट दिए जाएंगे.
43% लोगों को पोस्ट देखने में समस्याएं हुई
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, दुनियाभर में X के कई यूजर्स को वेब और एप दोनों वर्जन पर एक्सेस करने और पोस्ट रिफ्रेश करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा. लगभग 43% लोगों को पोस्ट देखने में समस्याएं हुईं. वहीं 23% लोगों को बेवसाइट का इस्तेमाल करने में परेशानी आईं और लगभग 24% ने बताया कि उन्हें वेब कनेक्शन में दिक्कत हुईं.
shivendra 
