पश्चिम बंगाल में मतदान के समय तूफान होगा: नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसा है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली के बाद ममता ने कहा था कि वह बंगाल की रॉयल टाइगर हैं। ममता दीदी के इस बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि जिस दुर्गा मां की सवारी को लोगों को रक्षा करनी चाहिए थी वह टाइगर आदमखोर हो गया है। इस आदमखोर टाइगर ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को अपना शिकार बनाया है। पश्चिम बंगाल के प्रभारी बनाए गए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ममता सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है।
उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में अभी परिवर्तन की बयार चल रही है। वहां जैसे-जैसे चुनाव पास आएंगे ये बयार आंधी में बदलेगी। मतदान के समय तूफान होगा और मतगणना के दिन सुनामी आएगी, जो बातें मैंने उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले कही थीं, वैसा ही बंगाल में होगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे ही बीजेपी और तृणमुला कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है।