कोई भी वकील लगा दे सरकार ओबीसी आरक्षण नहीं दिया तो कुर्सी हिला देंगे-जीतू पटवारी

MP सरकार कोई भी वकील लगा दे यदि ओबीसी वर्ग को आरक्षण नहीं दिया तो कुर्सी हिला देंगे कहा जीतू पटवारी ने

कोई भी वकील लगा दे सरकार ओबीसी आरक्षण नहीं दिया तो कुर्सी हिला देंगे-जीतू पटवारी

भोपाल : ओबीसी आरक्षण को लेकर MP में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है, कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार को खुले शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि ओबोसी को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया तो ओबीसी समाज सरकार की कुर्सी हिला देगा, नेताओं ने कहा कांग्रेस ओबीसी समाज के साथ हमेशा खड़ी है।

 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह सहित कई नेताओं ने मीडिया से बात की और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई।  जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने आरक्षण दिया लेकिन भाजपा सरकार उसके खिलाफ खड़ी हो गई, स्टे लाने के लिए वकीलों को लाखों रुपये दे दिए लेकिन अब कांग्रेस ये अन्याय सहन नहीं करेगी।

आरक्षण की शुरुआत कांग्रेस सरकार ने की

जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस की दिग्विजय सिंह सरकार ने OBC आरक्षण की पहल शुरू की थी, जब कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने फिर सरकार बनाई तो हमारी सरकार आरक्षण को लेकर अध्यादेश लेकर आई लेकिन हमारी सरकार गिराने वाली भाजपा ने सरकार में आते ही कोर्ट में पीछे के रास्ते से अध्यादेश का विरोध किया।

आरक्षण रोकने खर्च कर दिए 100 करोड़ रुपये

जीतू पटवारी ने कहा भाजपा ने OBC आरक्षण के लिए कुछ नहीं किया उल्टा 2021 में मुख्य सचिव ने सभी विभागों को आदेश जारी कर 27 फीसदी आरक्षण अग्रिम कोर्ट के आदेश तक नहीं देने के लिए कहा।   2023 में फिर 13 फीसदी पदों को होल्ड कर दिया, उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने आरक्षण पर रोक के लिए 100 करोड़ की राशि फीस के तौर पर खर्च कर दी, 8 अगस्त को PSC ने भी कोर्ट में होल्ड पद को रोकने का एफिडेविट दिया।

भाजपा की नीयत, नीति, करनी में अंतर

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भाजपा सरकार के ओबीसी समाज को लेकर असली चेहरा सामने आ गया है।  भाजपा की नीयत, नीति, करनी में अंतर है  वो कभी OBC समाज को आरक्षण नहीं देना चाहती।  उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लेकर टिप्पणी की थी कि सरकार को किसी ने कानून लागू करने नहीं रोका था, सरकार कितना भी बड़ा वकील लगा ले यदि आरक्षण नहीं दिया तो ओबीसी समाज सरकार की कुर्सी हिला देगा और कांग्रेस उसके साथ खड़ी रहेगी।