महेश्वर पहुंचे क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, दो दिन के निजी प्रवास पर रुकेंगे
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रविवार को परिवार सहित दो दिवसीय निजी दौरे पर महेश्वर पहुंचे.

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रविवार को परिवार सहित दो दिवसीय निजी दौरे पर महेश्वर पहुंचे. वे यहां के प्रतिष्ठित होटल हेरिटेज में सोमवार तक ठहरेगें.
सचिन तेंदुलकर के महेश्वर पहुंचने की खबर जैसे ही फैली, राजाबाड़ा किले परिसर में उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही सचिन होटल पहुंचे, वहां मौजूद फैन्स ने "आला रे आला, सचिन आला" के नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया.
सचिन ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया. इस मौके पर एसडीओपी श्वेता शुक्ला, थाना प्रभारी जगदीश गोयल और होटल हेरिटेज के मैनेजर हुसैन अली ने क्रिकेट लीजेंड का औपचारिक स्वागत किया.
सूत्रों के अनुसार, सचिन इस प्रवास के दौरान किसी भी आधिकारिक या सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, लेकिन स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में उनसे मिलने को लेकर उत्साह है. देवी अहिल्या क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने भी उन्हें एक मांग पत्र सौंपकर मुलाकात का आग्रह किया है.