मार्निंग वॉक पर निकली महिला पर हमला कर बाईक चोरी कर भाग निकले शातिर बदमाश

रीवा शहर के नेहरू नगर में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला पर अज्ञात युवक ने डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना सुबह करीब 5 बजे समान थाना क्षेत्र अंतर्गत घटी। मोहल्लेवासियों के अनुसार, आरोपी महिला को धमकी देकर पास के मैदान में फेंक गया और मौके से एक पल्सर बाइक चोरी कर फरार हो गया।

मार्निंग वॉक पर निकली महिला पर हमला कर बाईक चोरी कर भाग निकले शातिर बदमाश

रीवा। शहर के नेहरू नगर इलाके में सोमवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला पर अज्ञात बदमाश ने हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से एक बाइक चुराकर फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज घटना समान थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू नगर मोहल्ले में तड़के लगभग 5 बजे की है। मोहल्ले के ही निवासी राम सुमिरन नामदेव ने बताया कि उनकी भाभी रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, तभी एक युवक ने पीछे से उन पर डंडे से वार किया और उन्हें पास के मैदान में ले जाकर फेंक दिया।हमले के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।

ने महिला को धमकाते हुए चेताया कि अगर उन्होंने शोर मचाया तो वह उन्हें चाकू मार देगा। इसके बाद युवक वहां से एक पल्सर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। इसी मोहल्ले के एक अन्य निवासी प्रतीक पांडेय ने बताया कि उनकी बाइक बीती रात घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोरों ने घटना के दौरान ही चुरा लिया।

प्रतीक ने यह भी बताया कि वारदात से पहले बदमाशों ने इलाके के तीन अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही समान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और बदमाश की तलाश तेज कर रही है।