सीएम हेल्पलाइन: कलेक्टर सख्त, स्वयं देखेंगे किसी न किसी विभाग की शिकायतें

सतना | कलेक्टर अजय कटेसरिया ने विभाग प्रमुखों  को सीएम हेल्पलाईन के 300 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों के प्रकरणों में प्राथमिकतापूर्वक कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन, समाधान के विषय, कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के निर्देश, सीएम मॉनिट एवं अन्य विषयों की समीक्षा की। इस मौके पर अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी सहित विभाग प्रमुख उपस्थित थे।  

कलेक्टर श्री कटेसरिया ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन की अधिक समय से लंबित शिकायतों को एल-टू अधिकारी स्वयं देखें और निराकृत करें। सीएम हेल्पलाईन सभी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी है। बताया जाता है कि कलेक्टर स्वयं किसी विभाग की रैण्डमली लंबित शिकायतों के बारे में जानकारी लेंगे। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने अगली टीएल बैठक में एसडीएम को भी बुलाने के निर्देश दिये। गत माह की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के निदेर्शों का पालन-प्रतिवेदन भी  अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं।

अब तक 8 हजार लोगों को टीका, 6 से राजस्व व अन्य अधिकारियों को 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में अब तक 8 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ है। कहीं से किसी भी प्रकार की विरूद्ध लक्षणों की जानकारी नहीं मिली है। अगले चरण में 6 फरवरी से राजस्व, पुलिस, नगर निगम, नगर पालिका और जनपद पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों को वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होने बताया कि पहचान आईडी के रूप में आधार कार्ड छोड़कर अन्य दस्तावेज दिखाने हैं। जबकि टीकाकरण के समय आधार कार्ड लाना जरूरी है। पहचान की तस्दीक आधार कार्ड से ही की जायेगी।