मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस मौके पर सीएम लगभग 20 मिनट काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर रहे.
वाराणसी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस मौके पर सीएम लगभग 20 मिनट काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर रहे. उन्होंने काशी की गलियों में प्रसिद्ध मलाईयां भी चखी. साथ ही कॉरिडोर की खुबसूरती का लुत्फ उठाया. डॉ. यादव ने कहा- कई जन्मों के पुण्य के बाद कोई काशी आता है. मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं, इसलिए मैं इसके महत्व को समझता हूं. प्रदेश और देश पर बाबा की कृपा बनी रहे, यही कामना है. यह अभ्युदय का समय है.

मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. और नई ऊर्जा के साथ बीजेपी अब बाकी राज्यों में भी बढ़िया परफॉर्मेंस करेगी. उन्होंने कहा कि काशी आकर बहुत लगता है. काशी पहले से बहुत बदल चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस शहर का काफी विकास हुआ है.

pushpendra 
