इंदौर में पानी की टंकी की दीवार गिरी, एक मासूम समेत 3 की दर्दनाक मौत
इंदौर के राऊ क्षेत्र में निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. वे पानी की टंकी के आसपास दीवार बना रहे थे, लेकिन तेज बारिश के दौरान दीवार मजदूरों पर गिर गई. जिसके नीचे तीनों दब गए। कुछ देर बाद जेसीबी चालक ने गिरी दीवार देख ठेकेदार को सूचना दी.

सोमवार 18 अगस्त को दोपहर राऊ क्षेत्र के बिजलपुर इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. शिव सिटी कॉलोनी में पानी की टंकी के लिए बनाई जा रही दीवार अचानक ढह गई, जिसमें दबकर एक बच्चे समेत तीम मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना दोपहर करीब 12:30 बजे हुई. क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच निर्माणाधीन दीवार का बड़ा हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया. मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तीनों ने दम तोड़ दिया. घटना का सबसे पहले पता वहां काम कर रहे जेसीबी ड्राइवर को चला। उसने तुरंत ठेकेदार और पुलिस को सूचना दी.