MP BJP की बैठक में SIR से लेकर बिरसा मुंडा जयंती पर मंथन

मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की मौजूदगी में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई।

MP BJP की बैठक में SIR से लेकर बिरसा मुंडा जयंती पर मंथन

भोपाल: मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की मौजूदगी में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई। जिसमें संगठनात्मक मुद्दों के साथ ही आगामी चुनावी और जनसंपर्क अभियानों की रूपरेखा पर मंथन हुआ। साथ ही बिहार चुनाव में प्रचार के लिए गए नेताओं ने अनुभव सांझा किए। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी स्टार प्रचारक के रूप में बिहार की 27 विधानसभाओं में जनसभाएं कीं, सामाजिक बैठकों में सहभागिता की।

बैठक में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। आत्मनिर्भर अभियान, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले यूनिटी मार्च, वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर भी विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश सरकार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भव्य आयोजन करेगी। इसी उद्देश्य से सरकार और संगठन के आपसी सहयोग से जबलपुर, अलीराजपुर, बैतूल समेत कई स्थानों पर बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं, उस संबंध में मंथन हुआ।

SIR और BLO पर विशेष फोकस

बैठक में SIR मुद्दे पर विशेष जोर दिया गया, जिसमें प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय और जागरूक भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। बीएलओ 1 और बीएलओ 2 के कार्यों एवं भूमिकाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई ताकि जमीनी स्तर पर संगठन का नेटवर्क और मजबूत हो सके।

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और प्रहलाद पटेल मौजूद रहे।