भोपाल में महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

भोपाल पुलिस ने लंबे समय से ड्रग्स तस्करी कर रही महिला अक्सा खान को गिरफ्तार कर 9 ग्राम एमडी ड्रग्स और उसका मोबाइल जब्त किया, और उसके नेटवर्क की जांच शुरू की।

भोपाल में महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

भोपाल : भोपाल के टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर महिला पेडलर को गिरफ्तार किया है कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई।

महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

महिला को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पास से पुलिस ने 9 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है।इसके अलावा, उसका मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है

महिला तस्कर इस्लामी गेट इलाके में ड्रग्स बेचने के उद्देश्य से आई थी।गिरफ्तार आरोपी अक्सा खान लंबे समय से तस्करी के काम में लिप्त थी। पुलिस फिलहाल महिला तस्कर से उसके नेटवर्क और तस्करी के अन्य मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस कर रही अन्य आरोपियों की तलाश

 डीसीपी जोन-3 अभिनव चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने महिला तस्कर के कब्जे से करीब 9 ग्राम एमडी (नशीला पदार्थ) और एक एप्पल मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद माल की कुल कीमत लगभग 1 लाख 52 हजार रुपये आंकी गई है।पूछताछ में सामने आया कि महिला पिछले लंबे समय से अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजधानी भोपाल में नशीले पदार्थ का अवैध कारोबार कर रही थी। पुलिस अब महिला के प्रेमी और उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है