MP NEWS : महाकाल का शार्टकट, महज 10 मिनट में पहुंचेंगे मंदिर

महाकालेश्वर के दरबार में दर्शन के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल लोक तक रोपवे बनाया जाएगा।

MP NEWS : महाकाल का शार्टकट, महज 10 मिनट में पहुंचेंगे मंदिर
Image Source: Google

उज्जैन. महाकालेश्वर के दरबार में दर्शन के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल लोक तक रोपवे बनाया जाएगा। इसकी घोषणा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की थी। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन के लिए उज्जैन आएंगे। रोपवे बन जाने से रेलवे स्टेशन से महाकाल लोक तक की दूरी मात्र 10 मिनट की हो जाएगी। हालांकि रोपवे बनाने के लिए 2 साल पहले ही बनी स्मार्ट पार्किंग को हटाना पड़ेगा।

दो करोड़ रुपये की लागत से बनी स्मार्ट पार्किंग हटेगी

साल 2023 में महाकाल लोक से सटे त्रिवेणी संग्रहालय और अन्य क्षेत्रों के पास करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बनी स्मार्ट पार्किंग अब इतिहास बनाने वाली है। प्रशासन ने फैसला लिया है कि इसी स्थान पर रोपवे का पहला स्टेशन बनाया जाएगा। उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह के मुताबिक, रोपवे का कार्य प्रारंभ हो चुका है और इसके पहले स्टेशन के लिए महाकाल लोक की मौजूदा पार्किंग को हटाया जाएगा। इसके स्थान पर पास में स्थित तकिया मस्जिद क्षेत्र की खाली जमीन पर नई मल्टी लेवल पार्किंग और प्रवचन हॉल तैयार किए जाएंगे। इस नई योजना की डीपीआर उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही है। वर्तमान में स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित इस पार्किंग में 408 वाहनों की पार्किंग की सुविधा है, जिसमें 228 कार, 148 दोपहिया वाहन, 25 बसें और 7 ई-रिक्शा शामिल हैंद्ध यह पार्किंग 24 घंटे संचालित होती है, लेकिन अब इसे हटाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी हाल ही में बदनावर में एक कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी थी कि मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर रोपवे तैयार किए जा रहे हैं। उज्जैन में इसका लाभ महाकाल दर्शनार्थियों को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे। 

एक घंटे में 2 हजार यात्री कर सकेंगे सफर

बता दें कि, रोपवे प्रोजेक्ट को पूरा करने की अवधि अक्टूबर 2026 निर्धारित है। रेलवे स्टेशन से त्रिवेणी होते हुए गणेश कॉलोनी तक 1.76 किलोमीटर लंबा रोपवे बनेगा। रोपवे में 3 स्टेशन, 13 टावर और 48 केबिन स्थापित किए जाएंगे। इस रोपवे की क्षमता प्रति घंटा 2 हजार यात्री प्रति दिशा होगी। पूरे दिन में ये 16 घंटे ऑपरेट होगा। रोपवे में मोनोकेबल डिटैचेबल गोंडोला टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इंटीग्रेटेड और वर्टिकल रेस्क्यू सिस्टम से यह लैस होगा। 

श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएगा रोपवे

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि महाकाल लोक की यह नई योजना न केवल श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि उज्जैन के पर्यटन को भी नई उड़ान देगी। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी से समय मांगा है। प्रस्ताव के अनुसार रेलवे स्टेशन से महाकाल लोक तक यह रोपवे तैयार किया जाएगा और इसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री के हाथों संपन्न होना है।