पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भोपाल दौरा, मनमोहन वैद्य की पुस्तक का करेंगे विमोचन

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज भोपाल पहुंचेंगे मनमोहन वैद्य की नई पुस्तक “हम और यह विश्व” का विमोचन करेंगे।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भोपाल दौरा, मनमोहन वैद्य की पुस्तक का करेंगे विमोचन

 भोपाल: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा।भोपाल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे सीधे राजभवन जाएंगे, जहां वे लगभग साढ़े चार घंटे रुकेंगे।शाम को धनखड़ रवीन्द्र भवन जाएंगे।

मनमोहन वैद्य की पुस्तक का होगा विमोचन

 जहाँ वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य की नई पुस्तक “हम और यह विश्व” का विमोचन करेंगे।यह पुस्तक विमोचन समारोह भोपाल के सांस्कृतिक जीवन का एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के कई महत्वपूर्ण लोग और संघ के पदाधिकारी शामिल होंगे।बता दें, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। त्यागपत्र के बाद वे सिर्फ उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए थे।

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

धनखड़ के दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और राजभवन से रवीन्द्र भवन तक उनके काफिले के रास्ते में ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।