गुमशुदा व्यापारी की बहुती जलप्रपात में दिखी लाश
बहुती जलप्रपात से एक बार फिर दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. जलप्रपात के अंदर झाड़ियों के बीच चट्टानों पर एक व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है.
मऊगंज: बहुती जलप्रपात से एक बार फिर दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. जलप्रपात के अंदर झाड़ियों के बीच चट्टानों पर एक व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक व्यापारी अरविंद गुप्ता पिछले दिन तीन से लापता थे. परिजन ने कपड़े के आधार पर पहचान की है.
बताया जा रहा है कि लौर थाना क्षेत्र के चौका सोनवर्षा गांव निवासी अरविंद गुप्ता रविवार को दोपहर से लापता थे. परिजन ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला था. जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
बहुती जलप्रपात के पास लोगों को एक लावारिस हालत में स्कूटी देखी थी. जानकारी मिली की वो स्कूटी व्यापारी अरविंद गुप्ता की है. जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे. जलप्रपात के आसपास तलाश की. इस दौरान जलप्रपात के अंदर घने जंगल और पथरीले क्षेत्र में एक बड़ी चट्टान के ऊपर लाश दिखाई दी.
प्रथम दृष्टया पीड़ित परिवारजन कपड़े के आधार पर और स्कूटी मिलने से मान रहे हैं कि जल प्रपात के अंदर दिख रही लाश अरविंद गुप्ता की है. पुलिस अब बुधवार की सुबह जलप्रपात के अंदर चट्टानों में पड़ी लाश को निकालने के लिए रेस्क्यू करेगी. बता दें कि बहुती जलप्रपात मौत का हॉटस्पाट बन चुका है. पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं.
shivendra 
