बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, इंदौर के बाद अब भोपाल में 1 अगस्त से नियम लागू
इंदौर के बाद अब भोपाल में 1 अगस्त से बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह नियम सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है।

अगर आप भी बिना हेलमेट लगाए घर से बाहर निकलते हैं और रास्ते में आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाए तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं। क्योंकि अब बिना हेलमेट के आपको पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इंदौर के बाद अब भोपाल में भी कलेक्टर ने हेलमेट को लेकर सख्त निर्देश दे दिए हैं। दरअसल कल यानी की 30 जुलाई को इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने हेलमेट पहनने को लेकर कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बिना हेलमेट के टू व्हीलर्स चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा और ये नियम 1 अगस्त से लागू किए जाएंगे, जिसके बाद भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भी इस नियम को भोपाल में 1 अगस्त से लागू करने का निर्देश दे दिया। इस तरह भोपाल और इंदौर अब दोनों ही शहरों में बिना हेलमेट के पेट्रोल मिलना अब नामुमकिन है।
बता दें कि ये फैसला बढ़ते रोड एक्सीडेंट्स को देखते हुए लिया गया। देश में सड़क हादसों से होने वाली मौतों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसे रोकने के लिए ये निर्देश दिए गए हैं। हेलमेट न सिर्फ आपकी सेफ्टी के लिए ही बनाया गया है, इसलिए भले ही आपके शहर में ऐसा कोई नियम लागू न हो लेकिन फिर भी अपनी सेफ्टी के लिए हेलमेट जरूर पहनें।