राहुल गांधी का 'H फाइल्स' प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक बार फिर वोट चोरी का आरोप
राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में वोट चोरी और फर्जी मतदाताओं के नाम उजागर किए और चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर 5 अक्टूबर को नई दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 'H फाइल्स' नाम से हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया। बता दें कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस तब हुई है जब अगले ही दिन से 6 अक्टूबर से बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बार भी उन्होंने इलेक्शन को लेकर कई खुलासे किए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है जब पोस्टल बैलट के वोट्स, एक्चुअल वोट से अलग निकले। हमें कई राज्यों से ऐसी शिकायतें मिलीं, जिसके बाद हमने हरियाणा पर फोकस किया और हरियाणा में कांग्रेस को 76 और बीजेपी को 17 सीटें ही मिली थीं। एग्जिट पोल में कहा जा रहा था कि कांग्रेस ही जीतेगी, लेकिन अंत में कांग्रेस 22,779 वोट से हार गई।

एक ही तस्वीर की 22 महिला वोटर
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला की फोटो दिखाई जो कि हरियाणा से थी और उसने हरियाणा में इसी फोटो के साथ 22 जगह से वोटिंग की थी। राहुल गांधी ने कहा कि इस महिला का नाम कहीं सीमा, कहीं सरस्वती तो कहीं साक्षी है। उन्होंने आगे कहा कि ये ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही हैं? राहुल गांधी ने 5,21,000 से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर्स के नाम सामने आने का दावा भी किया। राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में दो करोड़ वोटर हैं, जिनमें 25 लाख वोट चोरी हुए यानी हर आठ में से एक वोटर फेक था। और यही वजह है कि हरियाणा में कांग्रेस हार गई।

एक ही महिला का 223 बार नाम
इसके अलावा राहुल गांधी ने एक ही बूथ पर एक ही महिला का नाम 223 बार होने का दावा किया। उन्होंने चुनाव आयोग से जवाब माँगा कि इस महिला ने एक ही बूथ पर कितनी बार वोट डाला? राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यही वजह है कि चुनाव आयोग CCTV फुटेज देने से इंकार कर रहा है। राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में फेक फोटो वाले 1,24,177 मतदाता थे। इसके पीछे की मंशा साफ़ है कि चुनाव आयोग बीजेपी की मदद कर रहा था।

चुनाव आयुक्त ने झूठ कहा
राहुल गांधी ने दावा किया कि एक ही नाम का वोटर कभी यूपी में वोट करता है तो कभी हरियाणा में। ऐसे ही हजारों वोटर्स हैं जिनका जुड़ाव बीजेपी पार्टी से है। ये सभी फ्रॉड वोटर्स बीजेपी को ही वोट करते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयुक्त ने कहा था कि वोटर आईडी पर उनके घर का एड्रेस जीरो होता है। जिनके पास घर नहीं होता, हमें क्रॉस चेक करना चाहिए। चुनाव आयुक्त झूठ बोल रहे हैं।
LIVE: #VoteChori Press Conference - The H Files https://t.co/IXFaH9fEfr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025

