पिता ने 3 बेटियों को खिलाया जहर, खुद भी की सुसाइड

दमोह जिले के हटा ब्लॉक में आने वाले मुहरई गांव में एक पिता ने अपनी 3 बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी खुदकुशी कर ली. गंभीर हालत में चारों को हटा अस्पताल ले जाया गया, जहां पिता सहित दो बेटियों की मौत हो गई.

पिता ने 3 बेटियों को खिलाया जहर, खुद भी की सुसाइड
सिविल अस्पताल, दमोह

दमोह जिले के हटा ब्लॉक में आने वाले मुहरई गांव में एक पिता ने अपनी 3 बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी खुदकुशी कर ली. गंभीर हालत में चारों को हटा अस्पताल ले जाया गया, जहां पिता सहित दो बेटियों की मौत हो गई. बड़ी बेटी की हालत गंभीर थी, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया. 

बेटियों की मां ने बताया कि वो हरियाणा के बिमानी जिले के बिडोला गांव में रहते हैं. वहां उसकी ससुराल है. 5 मई को भाई की शादी थी, इसलिए तीनों बेटियों के साथ वो अपने मायके मुहरई गांव आई थी. बारात के दिन उसके पति ने शराब पीकर झगड़ा किया, इसलिए उसे बारात में नहीं जाने दिया. इसके बाद दो-तीन दिन उन्होंने और शराब पी. परिवार के लोगों के समझाने पर कुछ दिन वो ठीक रहे. 

आज सुबह रोज की तरह बेटियों को लेकर बाजार में समोसा खिलाने पड़ोसी की बाइक लेकर गया था. कुछ देर बाद पड़ोसी बाइक लेकर आ गया. जब उससे पूछा कि पति और बच्चे कहां हैं, तो उसने बताया कि वो तालाब पर बैठे हैं. कुछ देर बाद लोगों ने बताया कि पिता और बेटियां तालाब किनारे तड़प रहे हैं.