रीवा में गौ क्रूरता: गाय को ऑटो से बांधकर घसीटा वीडियो वायरल

रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने जीवित गाय को ऑटो के पीछे रस्सी से बांधकर बेरहमी से सड़क पर घसीटा।

रीवा में गौ क्रूरता: गाय को ऑटो से बांधकर घसीटा वीडियो वायरल

रीवा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति गाय को ऑटो से बांध कर घसीटता गया, तब तक घसीटता गया जब तक गाय की दुर्दशा नहीं हो गई।

रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति जिंदा गाय को ऑटो के पीछे बांधकर पूरे रास्ते घसीटते हुए ले जा रहा था, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। ऑटो वाले का नाम एकराम खान है और ऑटो का नंबर MP17 ZJ 6026 है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाय को रस्सी से ऑटो के पीछे बांध दिया गया था, और वह सड़क पर बुरी तरह घसीटती चली जा रही थी।

वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसका विरोध किया। वहीं राधा मोहन उपाध्याय ने एकराम खान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम धारा-4 और गोवंश अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।