Sehore: VIT कॉलेज में छात्रों का बवाल,बस-कारें फूंकी, जांच टीम गठित
सीहोर के VIT कॉलेज में छात्रों ने भोजन, पानी की गुणवत्ता और अन्य समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
सीहोर:आष्टा के ग्राम कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज में मंगलवार देर रात उस समय हालात बेकाबू हो गए, जब हॉस्टल में मिल रहे घटिया भोजन और दूषित पेयजल को लेकर करीब 4000 छात्रों ने हंगामा कर दिया विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि छात्रों ने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी तक कर दी।हंगामे को देखते हुए VIT कॉलेज प्रबंधन ने 30 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है.

VIT कॉलेज के छात्रों का बवाल,बस-कारें फूंकी
विरोध के दौरान छात्रों ने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी भी की।प्रदर्शनकारियों ने परिसर में खड़ी एक बस, दो चारपहिया वाहन, एक एम्बुलेंस, आरओ प्लांट, हॉस्टल की खिड़कियों के शीशे समेत कई संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली समेत आसपास के थानों से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँच गया।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा, पुलिस बल तैनात
आष्टा अनुविभागीय अधिकारी (SDM) नितिन टाले और SDOP आकाश आमलकर पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों से विस्तृत चर्चा की। अधिकारियों ने छात्रों के मुद्दे सुने और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वर्तमान में कॉलेज और हॉस्टल परिसर की स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है। परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
तीन सदस्यीय समिति गठित

VIT विश्वविद्यालय में गत रात्रि घटित घटनाक्रम की बारीकी से जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। टीम में प्रो अनिल शिवानी , प्रो संजय दीक्षित, डॉ लोकेंद्र दवे शामिल है। मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के सचिव डॉ देवेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।जांच टीम द्वारा VIT विश्वविद्यालय में उपस्थित होकर विश्विद्यालय प्रबंधन, विद्यार्थियों एवं स्टाफ से जानकारी प्राप्त करके जांच प्रतिवेदन अधिकतम तीन दिन में आयोग कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
sanjay patidar 
