सागर में कार से पकड़ाए 3.98 करोड़ रुपए 500 और 200 रुपए के नोटों की गडि्डयां मिलीं
सागर में कार से पकड़ाए 3.98 करोड़ रुपए 500 और 200 रुपए के नोटों की गडि्डयां मिलीं कटनी से महाराष्ट्र ले जा रहे थे
सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने 18 नवंबर की रात ग्राम रतौना के पास घेराबंदी कर महाराष्ट्र पासिंग कार को रोका। सीटों के नीचे बने सीक्रेट बॉक्स से 3 करोड़ 98 लाख रुपए बरामद हुए। रकम हवाला की होने के संदेह पर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद जबलपुर और सागर की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटनी से बड़ी मात्रा में नकदी महाराष्ट्र भेजी जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने रतौना क्षेत्र में नाकाबंदी की। संदिग्ध कार को रोककर दो लोगों को हिरासत में लिया।
मुंबई के मलाड पहुंचानी थी रकम
कार की तलाशी में बीच की सीट के नीचे बने बॉक्स में 500 और 200 रुपए के नोटों की गड्डियां पाई गईं। रुपए और वाहन को थाने लाकर सुरक्षित रखा गया। इनकम टैक्स टीम ने पहुंचकर गिनती और दस्तावेजों की जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि कार में रकम कटनी बायपास पर लोड की गई थी और इसे मुंबई के मलाड तक पहुंचाया जाना था। हवाला नेटवर्क से जुड़े एजेंटों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
एक ट्रिप पर मिलते हैं 20 हजार
ड्राइवर और कार मालिक ने बताया कि हर ट्रिप पर उन्हें 20 हजार रुपए मिलते थे, जिसमें खाने और ईंधन का अलग खर्च होता था। थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार, बरामद रकम 3.98 करोड़ है और इनकम टैक्स विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।

