इंदौर से बैंकॉक-आबूधाबी के लिए फ्लाइट, दूसरे शहरों में भी चलेंगी
मध्यप्रदेश से इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। इंदौर से बैंकॉक और आबूधाबी के लिए जल्दी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। एयर इंडिया ने इसके लिए सहमति दे दी है। इसके साथ ही प्रदेश से देश के दूसरे शहरों के लिए फ्लाइट चलाने की तैयारी है। यह उन शहरों के लिए रहेगी, जहां फिलहाल एयर कनेक्टिविटी नहीं है। राज्य सरकार इसके लिए टेंडर जारी करने जा रही है।

मध्यप्रदेश से इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। इंदौर से बैंकॉक और आबूधाबी के लिए जल्दी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। एयर इंडिया ने इसके लिए सहमति दे दी है। इसके साथ ही प्रदेश से देश के दूसरे शहरों के लिए फ्लाइट चलाने की तैयारी है। यह उन शहरों के लिए रहेगी, जहां फिलहाल एयर कनेक्टिविटी नहीं है। राज्य सरकार इसके लिए टेंडर जारी करने जा रही है।
एविएशन सेक्टर में प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए रीजनल, डोमेस्टिक के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन पर फोकस किया जा रहा है। राज्य ने नई नागर विमानन नीति 2025 में भी इसके लिए खास प्रावधान किए हैं। इसके मुताबिक घरेलू फ्लाइट को एक ट्रिप (आने-जाने) के लिए दस लाख और अंतरराष्ट्रीय विमानों को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसका उपयोग देश के ऐसे रूट (शहर) जहां के लिए अभी विमान सेवा नहीं है, उन पर किया जाएगा। कंपनियों को इन मार्गों पर फ्लाइट संचालन के लिए प्रोत्साहित करने सरकार प्रति ट्रिप दस लाख रुपए देगी। इसके लिए जल्द टेंडर जारी करने की तैयारी है।
इंस्टीट्यूट में हर साल मिलेगा 200 छात्रों को दाखिला
एमपी में नई उड़ानें शुरू करने के साथ एयर होस्टेस, ग्राउंड स्टाफ व क्रू-मेंबर तैयार करने के लिए पांच नए ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे। शुरुआती तौर पर भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और रीवा इसके लिए चयनित किए गए हैं। विमानन विभाग इंस्टीट्यूट खोलने के लिए फ्रेंकफिन कंपनी से करार कर चुका है। पांच इंस्टीट्यूट में हर साल 200 छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। प्रत्येक स्टूडेंट के लिए सरकार एक लाख रुपए देगी। योजना के मुताबिक ट्रेनिंग एक साल की होगी। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह इंस्टीट्यूट जल्द शुरू होंगे।