शहडोल में रजिस्ट्रेशन शुल्क में करोड़ों रुपए का घोटाला, RTO ने शोरूम संचालकों को नोटिस थमाया

शहडोल में ऑटोमोबाइल शोरूम संचालकों द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क वसूला गया लेकिन RTO में जमा नहीं किया गया, जिससे करोड़ों का घोटाला सामने आया है। आरटीओ ने सभी शोरूम संचालकों को नोटिस जारी कर बकाया राशि 7 दिन में जमा करने के निर्देश दिए हैं।

शहडोल में रजिस्ट्रेशन शुल्क में करोड़ों रुपए का घोटाला, RTO ने शोरूम संचालकों को नोटिस थमाया

शहडोल जिले में ऑटोमोबाइल शोरूम संचालक महीनों से उपभोक्ताओं से रजिस्ट्रेशन शुल्क वसूलते आ रहे थे, लेकिन उस राशि को RTO कार्यालय में जमा नहीं किया जा रहा था। गाड़ियों की बिक्री के अनुपात में रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान RTO  में बहुत कम पाया गया है।

इस संदर्भ में RTO ने अचानक औचक निरीक्षण किया और शोरूम संचालकों के बिक्री तथा रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड का मिलान किया, तो करोड़ों रुपए के घोटाले का खुलासा हुआ। अनुमानित तौर पर 5 करोड़ से अधिक की राशि शासन को नहीं मिली है।

RTO ने इस मामले में सभी शोरूम संचालकों को नोटिस जारी करते हुए 7 दिनों के भीतर बकाया राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के बाद जिले के सभी वाहन शोरूम संचालकों में खलबली मच गई है।

जिले में लगभग 2570 दो पहिया, चार पहिया तथा अन्य मालवाहक वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क बकाया है, और बिना रजिस्ट्रेशन के ही इतनी बड़ी संख्या में वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है।

शहर के यातायात विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शोरूम संचालकों पर कार्रवाई करने की बात कही है, ताकि आगे से इस तरह की अनियमितताओं को रोका जा सके।