अज्ञात कारणों से किसान ने निगला जहर हुई मौत

बिछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर की घटना

अज्ञात कारणों से किसान ने निगला जहर हुई मौत

रीवा। शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में रहने वे एक किसान ने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली, वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मणपुर निवासी कमलेश पटेल ने अज्ञात  जहर का सेवन उस समय किया जब घर में उसकी मां मौजूद थी दोपहर जब उसकी हालत बिगड़ी तो शोर शराबा हुआ और किसान को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ।  मृतक के पुत्र रजत पटेल ने बताया कि घर के सभी लोग काम पर चले गए थे जबकि उसके पिता खेत गए थे शाम को पता चला कि पिता ने जहर का सेवन कर लिया है तब उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे। मृतक कमलेश पटेल ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया अभी इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी व घरेलू कलह के चलते किसान के द्वारा जहर का सेवन किया गया है परिजनों का यह भी कहना है कि कुछ समय पूर्व कमलेश पटेल के द्वारा एक ट्रैक्टर भी फाइनेंस कराया गया था । हालांकि घटना के कारण क्या है इस बात की जानकारी पुलिस के द्वारा परिजनों से ली जा रही है।