'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान में 12 से ज्यादा धमाके, आर्मी कैंप के पास भी धमाका
पाकिस्तान में सुबह-सुबह लाहौर एयरपोर्ट के पास ताबड़तोड़ एक के बाद एक धमाके हुए। धमाकों की गूंज से लोगों की सांसें थम गईं। पूरे शहर में सायरन बजने लगे। लोग डर के मारे घर से बाहर भाग निकले। पाकिस्तान के 12 शहरों में एक के बाद एक धमाके हुए हैं।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में सुबह-सुबह लाहौर एयरपोर्ट के पास ताबड़तोड़ एक के बाद एक तीन धमाके हुए। धमाकों की गूंज से लोगों की सांसें थम गईं। पूरे शहर में सायरन बजने लगे। लोग डर के मारे घर से बाहर भाग निकले। दरअसल, लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में कई धमाके सुने गए। लोगों ने बताया कि उन्हें धुएं का गुबार दिखाई दिया। पाकिस्तान के 12 शहरों में एक के बाद एक धमाके हुए हैं।
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी हुक्मरानों के पांव के नीचे से जमीन छीन ली है। पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर बने आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए हैं। इनमें से 4 पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे, जबकि 5 पीओके में। भारत ने अपने 25 मिनट के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज़बुल मुजाहिद्दीन के लॉन्च पैड को मिट्टी में मिला दिया।
ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि इससे पहले भारत ने भी पाकिस्तान पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसमें कई आतंकवादी भी मारे गए। भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया। इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।