Breaking News : गृह मंत्रालय की एडवाइजरी, न्यूज चैनलों को हूटर-सायरन बजाने से रोक
दिल्ली में गृह मंत्रालय ने सभी न्यूज चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें अपने कार्यक्रमों में हूटर और एयर रेड सायरन जैसे अलार्मिंग साउंड इफेक्ट्स का प्रयोग बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम दर्शकों में अनावश्यक डर और तनाव की स्थिति से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने सभी न्यूज चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें अपने कार्यक्रमों में हूटर और एयर रेड सायरन जैसे अलार्मिंग साउंड इफेक्ट्स का प्रयोग बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम दर्शकों में अनावश्यक डर और तनाव की स्थिति से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
आदेश जारी
एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसे साउंड इफेक्ट्स से खबरों की गंभीरता या विश्वसनीयता नहीं बढ़ती, बल्कि यह पैनिक फैलाने का माध्यम बन सकते हैं। सभी चैनलों से प्रसारण की मर्यादा बनाए रखने और संवेदनशील रिपोर्टिंग की अपेक्षा की गई है।