शिकायत दर्ज करने के लिए बताना होगा उपभोक्ता नंबर
भोपाल | मध्यप्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए ना तो ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा और ना ही कस्टमर केयर के ज्यादा सवालों के जवाब देना होगा। समस्या होने पर कॉल सेंटर के 1912 पर कॉल करते ही सिर्फ उपभोक्ता नंबर बताने से शिकायत दर्ज हो जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने एक समय में कॉल अटेंड करने की क्षमता भी दोगुनी कर ली है। वॉइस बोट की सुविधा के माध्यम से शिकायत सुनने का मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है।
शनिवार से वॉइस बोट की सुविधा बिजली उपभोक्ताओं को शुरू कर दी है। इसमें एक अप्रत्यक्ष टेलीकॉलर है, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। कंपनी द्वारा इस अप्रत्यक्ष टेलीकॉलर को निष्ठा नाम दिया गया है। निष्ठा टेलीकॉलर शिकायतकर्ता के सवाल को प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण तकनीक के माध्यम से समझता है। उपभोक्ता द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है। इसमें उपभोक्ता को ज्यादा सवालों के जवाब नहीं देने होते। इससे दोनों के समय की बचत होने से एक बार में अधिक से अधिक कॉल रिसीव करने की क्षमता बढ़ जाएगी।
महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) अभिषेक मार्तण्ड ने बताया कि यह व्यवस्था कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लागू कर दी गई है। कंपनी बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए कृत-संकल्पित है एवं कंपनी द्वारा भविष्य में भी समय-समय पर उपभोक्ता सुविधाओं के विस्तार एवं सुधार हेतु प्रयास जारी रहेंगे। 121 से 150 तक कॉल आने पर कॉल प्रतीक्षा में चले जाते थे। अब वाइस बोट से इसकी क्षमता एक बार में 300 कॉल रिसीव करने की हो जाएगी।
यह होंगे फायदे
- उपभोक्ता को शिकायत दर्ज करने में लगने वाले समय की बचत होगी।
- टेलीकॉलर के माध्यम से शिकायत के गलत होने की संभावना कम रहेंगी
- उपभोक्ता शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण सुनिश्चित होगा।
- 300 कॉल रिसीव करने की हो जाएगी एक बार में क्षमता
देश की पहली कंपनी बनी
देश की सभी शासकीय, निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने कंपनी कार्यक्षेत्र के उपभोक्ताओं को शिकायतें दर्ज कराने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित वाइस बोट की सुविधा उपलब्ध कराई है। उपभोक्ता अपनी बिजली आपूर्ति से संबंधित, वितरण ट्रांसफॉर्मर से संबंधित तथा बिजली बिल से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतें काल सेंटर नंबर 1912 पर अप्रत्यक्ष टेलीकॉलर (वॉइस बोट सुविधा) के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।