युवक की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को 24 घंटे में मिली सफलता

रीवा के डभौरा थाना पुलिस ने एक युवक की बीती रात हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी फरार है,  जिसकी तलाश की जा रही है.

युवक की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को 24 घंटे में मिली सफलता

रीवा के डभौरा थाना पुलिस ने डभौरा बस्ती में एक युवक की बीती रात हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी फरार है. थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी फरार है,  जिसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक और आरोपी नशे की हालत में थे जिनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनो आरोपियों ने आदित्यनाथ पाण्डेय उर्फ कल्लू पिता स्व. अवधेश नारायण पाण्डेय के सर पर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे युवक की मौत हो गई।

घटना की जानकारी पुलिस को गुरुवार की सुबह हुई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डभौरा थाना में फरियादी कौशलेन्द्र पाण्डेय पिता स्व.अवधनरेश पाण्डेय निवासी डभौरा नईबस्ती ने शिकायत दर्ज करवाई कि गुरुवार की सुबह उसे कुलदीप सेन ने बताया कि उसके भाई आदित्यनाथ पाण्डेय उर्फ कल्लू मृत अवस्था में बाकेलाल चर्मकार के घर के सामने पड़ा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव का पीएम करवाया और परिजनों को सौंप दिया.