MP NEWS : कर्नल सोफिया कुरैशी का एमपी कनेक्शन

सोफिया कुरैशी का परिवार शुरू में छतरपुर जिले के नौगांव में रहा। सोफिया कुरैशी ने पहली से तीसरी कक्षा तक नौगांव के जीडीसी स्कूल से पढ़ाई की। सोफिया का जन्म 1976 में पुणे में हुआ था। जन्म के बाद इनके पिता परिवार को लेकर नौगांव में शिफ्ट हुए। सोफिया के पिता का पुश्तैनी मकान नौगांव में ही है।

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव से जुड़ी कर्नल सोफिया कुरैशी आज पूरे प्रदेश का गौरव बनी हुई हैं। देश की सेना में ऊंचा मुकाम हासिल करने वाली सोफिया ने अपनी शुरुआती शिक्षा नौगांव के जीडीसी स्कूल से ली थी।

उनका जन्म 1976 में पुणे में हुआ, लेकिन पिता कर्नल ताज मोहम्मद कुरैशी के सेना में ट्रांसफर के बाद परिवार नौगांव में आ बसा। यहीं से सोफिया की शिक्षा और अनुशासन की नींव पड़ी। बाद में उन्होंने बड़ौदा से आगे की पढ़ाई की और सेना में शामिल होकर देश सेवा का रास्ता चुना। कर्नल सोफिया की शादी भी सेना में कर्नल ताजुद्दीन से हुई है। उनकी उपलब्धि न सिर्फ महिलाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि छोटे शहरों से भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।