MP NEWS : मंत्री,उपमुख्यमंत्री के बाद अब सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की फिसली जुबान, पाक आतंकवादियों को बताया 'हमारे'

मंडला से भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के आतंकवादियों को 'हमारे' कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, सेना ने पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी लोग हैं, उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है।

MP NEWS : मंत्री,उपमुख्यमंत्री के बाद अब सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की फिसली जुबान, पाक आतंकवादियों को बताया 'हमारे'
image source : google

Faggan Singh Kulaste Statement. मध्यप्रदेश के मंडला से भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के आतंकवादियों को 'हमारे' कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, सेना ने पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी लोग हैं, उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं उत्पन्न की हैं।

पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी लोग हैं- सांसद कुलस्ते 

बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रतिक्रिया देते हुए विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा- भारत के लिए गौरव का विषय है कि पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी लोग हैं, उनको उन्होंने मुंह तोड़ जवाब दिया है। कुलस्ते ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना ने इसका सशक्त जवाब दिया है और यह देश के सम्मान और बहनों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने मंत्री के बयान को नहीं देखा, लेकिन जो देश के लिए बदला ले रहे हैं, वो गौरव का विषय हैं।

जीतू पटवारी ने एक्स पर किया पोस्ट

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा कि कैबिनेट मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आतंकियों को ‘अपना’ कह दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, क्या भाजपा सोची-समझी रणनीति के तहत मेरे मध्यप्रदेश की छवि खराब कर रही है ?

कुलस्ते के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कुलस्ते के इस बयान पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि ऐसे बयान देश की सुरक्षा और एकता के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। वहीं, आदिवासी समाज ने भी कुलस्ते के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए हैं और उन्हें समाज से बहिष्कृत करने की घोषणा की है। यह बयान मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं के विवादास्पद बयानों की कड़ी में एक नया अध्याय जोड़ता है, जिसमें मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जैसे नेताओं के बयान भी शामिल हैं। इन बयानों ने राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है।