फरवरी में कक्षा 9वीं से 12वीं की होंगी अर्धवार्षिक परीक्षाएं
रीवा | मध्यप्रदेश बोर्ड की कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से आयोजित होंगी। जबकि मार्च में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम होंगे और इसी दौरान 9वीं और 11वीं की प्री-वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने टाइम टेबिल जारी कर दिया है। गौरतलब है कि कोरोना काल में लोक शिक्षण संचालनालय को कई बार परीक्षा की तैयारी में बदलाव लाना पड़ा है। अब तक प्री-बोर्ड परीक्षा को न आयोजित कर दो बार रिवीजन टेस्ट कराने की योजना चल रही थी और अब एक बार फिर से प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय ले लिया गया है।
बताया गया है कि कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं की मुख्य परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। गौरतलब है कि 9वीं से लेकर 12वीं के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं 18 दिसम्बर से पूर्णत: शुरू हो चुकी हंै। वहीं विद्यार्थियों का पहला रिवीजन टेस्ट नवम्बर में आयोजित हो चुका है। शालाओं को आयोजित हुए एक महीने से अधिक का वक्त बीत चुका है। ऐसे में विभाग ने छमाही परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि 9वीं और 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित होगी। जबकि कक्षा 11वीं और 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा दोपहर 12.30 से 3.30 बजे तक आयोजित होगी।
20 मार्च से शुरू होगी प्री-बोर्ड और प्री-वार्षिक परीक्षा
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के साथ ही साथ कक्षा 9वीं और 11वीं की प्री-वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होंगी। हालांकि इन दोनों परीक्षाओं के आयोजित होने की संभावना व्यक्त की गई है। अभी भी लोक शिक्षण संचालनालय ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि प्री-बोर्ड और प्री-वार्षिक परीक्षा का आयोजन मार्च माह में संभव होगा या नहीं। वहीं यह भी स्पष्ट किया गया है कि 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम के बाद पूरे अप्रैल माह तक बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने के पहले कक्षाएं निरंतर जारी रहेंगी। बताया गया है कि कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल माह में आयोजित की जाएंगी।
इस बीच हो सकते हैं क्लास टेस्ट
स्कूल के प्राचार्यों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वह कक्षा 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों की दक्षता का आंकलन करने के लिए अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षा के अलावा भी क्लास टेस्ट आयोजित कर सकते हैं। पता चला है कि प्री-बोर्ड परीक्षा सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के आधार पर होगी। ज्ञात हो कि मुख्य बोर्ड परीक्षा के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने 30 प्रतिशत तक सेलेबस घटा दिया है। बावजूद इसके पूरे सेलेबस की परीक्षा प्री-बोर्ड में आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कक्षा 9वीं और 10वीं की परीक्षाएं एक साथ आयोजित होंगी और उनका टाइम टेबिल भी एक ही है। 1 फरवरी को गणित, 2 को सामाजिक विज्ञान, 3 को हिन्दी, 4 को संस्कृत, 5 को नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क और वोकेशनल एजुकेशल, 6 को विज्ञान और 7 को अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित होगी। जबकि 11वीं और 12वीं में प्रथम दिन का टाइम टेबिल भी एक जैसा है जिनकी परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक जारी रहेंगी। इस दौरान कोई भी गैप परीक्षाओं के बीच में नहीं दिया गया है।