MP NEWS : भोपाल RTO पर मेहरबानी क्यों?
भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल बस ने ब्रेक फेल होने के कारण रेड सिग्नल पर खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। जांच में यह भी सामने आया कि बस का फिटनेस प्रमाणपत्र समाप्त हो चुका था, जिससे सुरक्षा मानकों की अनदेखी हुई।
Bhopal school bus accident. राजधानी भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल बस ने ब्रेक फेल होने के कारण रेड सिग्नल पर खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक महिला बीएएमएस डॉक्टर की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस चालक और मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
RTO को किया निलंबित
हादसे में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) को निलंबित कर दिया और पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। जांच में यह भी सामने आया कि बस का फिटनेस प्रमाणपत्र समाप्त हो चुका था, जिससे सुरक्षा मानकों की अनदेखी हुई थी। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की और पीड़ितों को राहत प्रदान की।