हत्या के आरोपी को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार

मऊगंज जिले की लौर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. डेढ़ महीने से हत्या के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी विपुल गौतम को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है.

हत्या के आरोपी को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

पुलिस अधीक्षक मऊगंज, दिलीप कुमार सोनी के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार व एसडीओपी सची पाठक के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने मुखबिरों की मदद से जाल बिछाया और साइबर सेल की सहायता से आरोपी का पता लगाया. विपुल गौतम (उम्र 28 वर्ष), जो ग्राम पताई थाना लौर का निवासी है, मिर्जापुर में छिपा हुआ था. लोकेशन मिलते ही पुलिस ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के बाद, विपुल गौतम के बयानों के आधार पर हत्या में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल का डंडा भी उसके घर से बरामद किया गया. आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

क्या था पूरा मामला?
यह पूरा मामला लगभग डेढ़ महीने पहले का है. ग्राम खुझवा सुअरहा थाना लौर निवासी मनोज पटेल (उम्र 29 वर्ष) की मारपीट के एक मामले में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. इसके बाद मामले में हत्या की धारा [103(1) BNS] जोड़ी गई.

इस मामले में पहले ही दो अन्य आरोपी, नित्यानंद शुक्ला और कार्तिकेय शुक्ला (दोनों ग्राम पताई निवासी) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था. फरार आरोपियों की तलाश के दौरान ही मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने विपुल गौतम पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

पुलिस टीम की भूमिका
इस गिरफ्तारी में लौर थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद तिवारी, आरक्षक रामकरण यादव, नन्नू वास्केल, मनीष यादव और साइबर सेल मऊगंज से नितिन शुक्ला, भावेश द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. यह टीम की कड़ी मेहनत और तकनीकी सहयोग का नतीजा है कि इनामी आरोपी को इतनी दूर से पकड़ा जा सका.