MP NEWS : उज्जैन-मक्सी रोड पर ऑयल मिल में भीषण आग,लाखों का नुकसान

उज्जैन के मक्सी रोड़ स्थित उद्योगपुरी में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। मिल के तल में रखे खली और आईल के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के साथ 1 घंटे में आग पर काबू पाया। गोदाम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

MP NEWS : उज्जैन-मक्सी रोड पर ऑयल मिल में भीषण आग,लाखों का नुकसान
Image Source: Self

उज्जैन. जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मक्सी रोड पर स्थित एक ऑयल मिल में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़िया तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के साथ 1 घंटे में आग पर काबू पाया। रविवार को मिल में अवकाश रहता है इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है। गोदाम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

लाखों का सामान खाक

उज्जैन के मक्सी रोड़ स्थित उद्योगपुरी में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। मिल के तल में रखे खली और आईल के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। तेजी से ऊंची उठती लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत फायर बिग्रेड को जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़िया तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद 1 घंटे में आग पर काबू पाया। आग से लाखों का माल जलकर खाक हो गया। प्राथमिक तो शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा लगाया जा रहा है।  आग का सही कारण जांच के बाद ही पता चलेगा। 

फायर मैन से मिली जानकारी

फायर मैन अंकित राजपूत ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर चार फायर ब्रिगेड की दमकलों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में फैक्ट्री के गोडाउन में रखा आईल व सामान सहित मशीनें भी जल गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।