उपचुनाव का 26 जुलाई को उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, कड़ी सुरक्षा के बीच जनपद पंचायत नईगढ़ी एवं हनुमना में होगी मतगणना

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मऊगंज जिले में पंचायत उपचुनाव की मतगणना 26 जुलाई को निर्धारित की गई है। यह मतगणना जनपद पंचायत नईगढ़ी के वार्ड क्रमांक 8 और हनुमना जनपद के ग्राम पंचायत तिलया में जनपद सदस्य और सरपंच पद के लिए होगी।

उपचुनाव का 26 जुलाई को उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, कड़ी सुरक्षा के बीच जनपद पंचायत नईगढ़ी एवं हनुमना में होगी मतगणना

राजेंद्र पयासी- मऊगंज

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा  पंचायत उपचुनाव के लिये जारी कार्यक्रमानुसार मऊगंज जिले की जनपद पंचायत नईगढ़ी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 के जनपद सदस्य पद हेतु एवं हनुमना जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तिलया में सरपंच पद हेतु जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई उत्तम व्यवस्था के चलते बीते 22 जुलाई को निर्विवाद चुनाव संपन्न हुआ था।

राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार निर्धारित तिथि अनुसार 26 जुलाई को मतगणना होना सुनिश्चित किया गया है। उपचुनाव मतगणना हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम मे कड़ी व्यवस्था के बीच निर्धारित समय पर मतगणना कार्य प्रारंभ होगा।

नईगढ़ी जनपद के वार्ड क्रमांक 8 में जनपद सदस्य हेतु 5 एवं हनुमना विकासखंड के ग्राम पंचायत तिलया में सरपंच पद हेतु 2 प्रत्याशी अपने भाग्य की आजमाइश हेतु जनपद सदस्य की उम्मीदवारी जताई थी।

जिनके भाग्य विधाता रूपी मतदाताओं ने अपनी मनमाफिक परख एवं स्वेच्छाचारिता से रणबांकुरों की किस्मत को बीते 22 जुलाई को ईवीएम मशीन की एक बटन के सहारे बंद कर दिए थे।

जिसका कल 26 जुलाई खुलासा होगा। कल 26 जनवरी को होने जा रही मतगणना परिसर एवं उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है वही छाया पानी बिजली जैसे आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई गई है।

मोबाईल अंदर मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाही :-

 बताया गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना परिसर और मतगणना स्थल पर मोबाईल सख्त प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंध के बावजूद अभ्यर्थियों अथवा एजेंटों के पास मोबाईल पाया गया तो मोबाईल जब्त कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

मतगणना स्थल पर नहीं कर सकते चहल कदमी:-

मतगणना स्थल पर अभ्यर्थी और उनके एजेण्ट अपने आवंटित टेबिल के सामने की ओर जाली के दूसरे तरफ अपने स्थान पर मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व बैठेंगे। अभ्यर्थी के एजेण्टों को दूसरी टेबिल पर जाने या इधर-उधर घूमने की कतई इजाजत नहीं होगी।

मतगणना कार्य में सभी उपस्थित एजेण्ट, अभ्यर्थी एवं गणना कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों को अपना प्रवेश प्राधिकार पत्र प्रदर्शित करना होगा। मतगणना स्थल पर बिना प्रवेश पत्र धारी किसी व्यक्ति को प्रवेश नही दिया जायेगा और ना ही किसी व्यक्ति को इधर-उधर घूमने की अनुमति होगी।

मतगणना स्थल पर अभ्यर्थी उनके एजेन्ट गणना कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियो सहित किसी भी व्यक्ति को मोबाइल, पान, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, तरल पदार्थ, गुटखा एवं भोजन सामग्री ले जाने की इजाजत कतई नही दी जायेगी। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही हो सकती है।